हल्द्वानी: चंडीगढ़ के शातिर अपराधी को हल्द्वानी पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को लूट का सामान और चोरी की गई तीन स्कूटी बरामद हुई हैं. इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से दो स्कूटी बरामद की हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में हल्द्वानी में लूट और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया.
पढ़ें- यौन शोषण मामला: पीड़िता ने CM धामी को लिखा पत्र, MLA महेश नेगी पर कार्रवाई की मांग
इसके तहत पुलिस ने चंडीगढ़ के एक शातिर बदमाश कवि बिष्ट को गिरफ्तार किया. आरोपी पर हल्द्वानी कोतवाली में आठ मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपी के ऊपर चंडीगढ़ में 13 मामले दर्ज हैं. आरोपी मूल रूप से हल्द्वानी का रहने वाला है, लेकिन उसका परिवार चंडीगढ़ में रहता है.
पुलिस ने बताया कि कवि बिष्ट पिछले महीने हल्द्वानी आया था. तभी उसने तीन स्कूटी चोरी की थी और उन्हीं स्कूटी का इस्तेमाल करके लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए पैसे और लोगों के पर्स भी बरामद किए हैं.
पढ़ें- रुड़की के तीनों राक्षस भेजे गए जेल, दिव्यांग से गैंगरेप कर बनाया था अश्लील वीडियो
उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर हल्द्वानी सहित पंजाब में 21 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पंजाब में भी लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. आरोपी हल्द्वानी में फिर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे मंडी बाइपास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पंचकूला जेल में भी बंद रह चुका है.
कवि बिष्ट के अलावा पुलिस ने चोरी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से दो स्कूटी बरामद की गई हैं. आरोपियों के नाम अफजल अहमद और विक्रम सिंह है, जो हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस अभी दोनों चोरों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.