हल्द्वानी: बोलेरो कार चोरी कर बरेली में बेचने की फिराक में जुटा शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. हल्द्वानी पुलिस ने 26 जून की रात को काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुई बोलेरो मैक्स गाड़ी को बहेड़ी उत्तर प्रदेश से बरामद करते हुए एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि 26 जून की रात्रि रेलवे स्टेशन के बाहर से बोलेरो को चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद विनोद कुमार कन्नौजिया द्वारा काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी बरामद कर ली है.
पढ़ें: 'हमारे लिए श्रद्धालुओं का जीवन महत्वपूर्ण'... कहते हुए HC ने चारधाम यात्रा पर लगाई रोक
पुलिस के मुताबिक शातिर चोर समीर खान नई बस्ती काठगोदाम का रहने वाला है और बरेली के बहेड़ी में कार को बेचने की फिराक में था. इस दौरान पुलिस मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी चोर ने बताया नशे की लत को पूरा करने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है.