हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ होने जा रही है. इसके लिए हल्द्वानी नगर निगम ने 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन का शुभारंभ किया है. 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन का शुभारंभ हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. अब इस मशीन से हल्द्वानी शहर में जगह-जगह पड़े कूड़े को उठाने का काम किया जाएगा. यह 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन सड़क और प्लॉट से कूड़े को उठाकर सीधे वाहन में डालेगी.
इस 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन की खासियत है कि केवल एक वाहन चालक और एक सफाई कर्मचारी के माध्यम से कूड़ा का उठान हो सकेगा. हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि पहली बार नगर निगम ने पहल करते हुए 'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन पुणे से मंगवाई है, जो शहर की स्वच्छता में अहम भूमिका निभाएगी. खास बात ये है कि इस मशीन को चलाने के लिए सिर्फ 2 लोगों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इस मशीन के आ जाने से जहां कर्मचारियों की बचत होगी तो वहीं कम समय में ज्यादा काम भी होगा.
ये भी पढ़ेंः चौरास क्षेत्र में अंतिम चरण में पंपिंग पेयजल योजना का कार्य, 11 ग्राम पंचायतें होंगी लाभान्वित
वहीं, हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम ने 46 लाख रुपए में 'जटायु' मशीन खरीदी है. इस मशीन को चलाने के लिए अभी 4 चालकों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके बाद हल्द्वानी शहर में कूड़े को इस मशीन से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में इस मशीन का ट्रायल चल रहा है. इसके तहत खाली प्लॉट में पड़े कूड़े के ढेर को उठाने का काम किया जाएगा. जिसके बाद शहर के सड़कों को इस मशीन के माध्यम से कूड़ा उठाकर पूरी तरह से शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत ये है मशीन करीब 50 सफाई कर्मचारियों के बराबर करेगी. अगर यह मशीन सफल होती है तो और मशीनों को मंगाया जाएगा. ताकि, हल्द्वानी शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके. यह जटायु मशीन 16 घंटे काम करेगी, जिसमें वो 14 टन कूड़े के ढेर को आसानी से उठा सकती है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि इसको पुणे की एक कंपनी ने बनाया है, जिसे सरकारी पोर्टल जैम के माध्यम से नगर निगम ने खरीदी है.