ETV Bharat / state

Birthday Party Fighting Video: मुंह पर लगाया केक तो बर्थडे पार्टी का माहौल बिगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

हल्द्वानी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे युवक एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विवाद बर्थडे पार्टी में मुंह पर केक लगाने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में झगड़े में तब्दील हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:02 PM IST

बर्थडे पार्टी में जमकर चले लात-घूंसे

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच आपस में जमकर लात-घूंसे चले. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा सड़क तक पहुंचा गया. वहीं, किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. झगड़े की वजह मुंह पर केक लगाना बताया जा रहा है.

दो गुटों के आपसी झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ऊंचापुल के पास एक रेस्टोरेंट है, जिसमें बर्थडे पार्टी चल रही थी. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान मुंह पर केक लगाने को लेकर दो युवकों में बहस हो गई, कुछ ही देर में ये बहस दो गुटों की मारपीट में बदल गई.
पढ़ें- Car Theft in Roorkee: चंद सेकेंड में घर के बाहर खड़ी कार लेकर फुर्र हुआ चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद

विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट करते हुए कुछ युवक रेस्टोरेंट से बाहर आ गए थे और सड़क पर भी एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लगे. युवकों का झगड़ा देकर किसी की भी हिम्मत उन्हें छुड़ाने की नहीं हो रही थी. वहीं, इस झगड़े के बाद इलाके में भी एक अलग सा माहौल हो गया था. इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस को आता देख कुछ युवक मौके से भाग गए. वहीं, कुछ पुलिस के हत्थे भी चढ़ गिए, जिनका पुलिस ने चालान किया. इस मामले में सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी का कहना है कि पूरे मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. यदि कोई किसी पक्ष की कोई तहरीर आती है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बर्थडे पार्टी में जमकर चले लात-घूंसे

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच आपस में जमकर लात-घूंसे चले. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा सड़क तक पहुंचा गया. वहीं, किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. झगड़े की वजह मुंह पर केक लगाना बताया जा रहा है.

दो गुटों के आपसी झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ऊंचापुल के पास एक रेस्टोरेंट है, जिसमें बर्थडे पार्टी चल रही थी. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान मुंह पर केक लगाने को लेकर दो युवकों में बहस हो गई, कुछ ही देर में ये बहस दो गुटों की मारपीट में बदल गई.
पढ़ें- Car Theft in Roorkee: चंद सेकेंड में घर के बाहर खड़ी कार लेकर फुर्र हुआ चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद

विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट करते हुए कुछ युवक रेस्टोरेंट से बाहर आ गए थे और सड़क पर भी एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लगे. युवकों का झगड़ा देकर किसी की भी हिम्मत उन्हें छुड़ाने की नहीं हो रही थी. वहीं, इस झगड़े के बाद इलाके में भी एक अलग सा माहौल हो गया था. इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस को आता देख कुछ युवक मौके से भाग गए. वहीं, कुछ पुलिस के हत्थे भी चढ़ गिए, जिनका पुलिस ने चालान किया. इस मामले में सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी का कहना है कि पूरे मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. यदि कोई किसी पक्ष की कोई तहरीर आती है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.