कोरोना के चलते जिम संचालकों के आगे रोजी-रोटी का संकट, सरकार से की मांग - त्रिवेंद्र सिंह रावत
जिम संचालकों का कहना है कि सरकार एक ओर स्वरोजगार की बात करती है, दूसरी ओर जिम संचालक अपने जिम का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं.
हल्द्वानीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर फिटनेस सेंटर पर भी पड़ा है. फिटनेस सेंटर बंद होने से जिम संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. अब संचालक सरकार से जिम खोलने को लेकर अनुमति देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी के जिम संचालकों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन हुए सरकार से जिम खोलने के लिए आदेश जारी करने की मांग की.
जिम संचालकों का कहना है कि सरकार एक ओर स्वरोजगार की बात करती है, दूसरी ओर जिम संचालक अपने जिम का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं सरकार इम्युनिटी पावर बढ़ाने की बात भी कर रही है. ऐसे में जब जिम ही बंद रहेगा तो शरीर फिट कैसे रहेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 7 लाख पेंशन भोगियों को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने जारी किए 268 करोड़ रुपए
उनका कहना है कि पहले से कर्ज के बोझ तले दबे जिम संचालक बैंकों से लिए कर्ज के ब्याज तक नहीं दे पा रहे हैं. जबकि, सरकार जिम संचालकों को जिम खोलने की अनुमति नहीं दे रही है. लिहाजा, सरकार को तत्काल जिम खोलने की अनुमति देनी चाहिए. जिससे उनकी की रोजी-रोटी चल सके.