रामनगर: कोसी रेंज में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. गुलदार रिहायशी इलाके में आकर कुत्तों को अपना निवाला बना रहा है. इस कारण ग्रामीणों में डर का माहौल है.
रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा गांव में दिन में भी गुलदार देखा गया है. गुलदार लगातार रिहायशी इलाके में आवाजाही कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. यहां गुलदार रोज कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है.
पढ़ें- विकास और धरोहर में जंग: ऐसा गांव जहां सड़क का हो रहा विरोध, जानिए पूरी कहानी
गुलदार के आतंक से डरे हुए ग्रामीण दिन में भी खेतों पर नहीं जा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल रावत ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि उन्हें गुलदार के आतंक से निजात मिल सके.
इस मामले में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग और गुलदार के आतंक को देखते हुए टेड़ा गांव में कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है.