नैनीताल: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें-चुनावी राउंडअपः पाक पर बरसे राजनाथ सिंह, पढ़िए दिनभर की प्रमुख राजनीतिक खबरें
कुंजवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि उन्होंने 2014 में सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता से झूठ बोला था. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने जनता से जो वादे किए थे वो आजतक पूरे नहीं हुए. बीजेपी सिर्फ घोषणा करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती है. जिस वजह से जनता का भरोसा उन से उठ गया है और जनता ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है.
पढ़ें-सैन्य सम्मान के साथ ITBP के एसआई को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा लोगों को हुजूम
कुंजवाल ने नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस के सामने बीजेपी नाम की कोई चुनौती नहीं है. इस चुनाव में कांग्रेस हर हाल में प्रदेश की पांचों सीटें अपने नाम करेगी और उत्तराखंड से बीजेपी की सूपड़ा साफ होगा.