ETV Bharat / state

कुंजवाल को सल्ट के वोटरों पर विश्वास, गंगा के जीतने की जताई उम्मीद - Former Assembly Speaker Govind Singh Kunjwal

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रामनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस की मेहनत रंग लाएगी. सल्ट उप चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीतने जा रही हैं.

गोविंद सिंह कुंजवाल
गोविंद सिंह कुंजवाल
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 5:52 PM IST

रामनगर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रामनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस की मेहनत रंग लाएगी. सल्ट उप चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीतने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सल्ट चुनाव में किसी प्रकार की कोई टक्कर नहीं है. कुंजवाल ने कहा कि जनता चिंता करने लगी है कि अगर भाजपा दोबारा से केंद्र में आती है या सत्ता में आती है तो देश खत्म हो जाएगा.

कुंजवाल को गंगा पंचौली की जीत की उम्मीद.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सल्ट उप चुनाव में किसी प्रकार की कोई टक्कर नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के 4 साल के कार्यकाल को सल्ट की जनता बहुत पहले ही समझ चुकी है. उनके सीएम को बदलने, सीएम के लगातार जारी बयानों, 4 साल में विकास नहीं किया और कोई भी जनकल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृत करने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे कार्य किए जो हरीश रावत की सरकार में स्वीकृत हुए थे. उन कार्यों को हजम करने का इन्होंने धीरे-धीरे प्रयास किया. अब जनता इन सारी बातों को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जो भविष्य की रणनीति इस देश को चलाने के लिए बनी है उसको भी अब जनता समझने लगी है.

पढ़ें: मदन कौशिक को सल्ट में जीत की उम्मीद, कहा- सहानुभूति वोट से होंगे विजयी

उन्होंने कहा कि सल्ट क्षेत्र की कांग्रेस की गंगा पंचोली बहुत ही योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने पिछले 4 साल में लोगों के बीच में जाकर लोगों के दुख-सुख सुने हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जो रणनीति है. उनकी पार्टी की तरफ से उनकी प्रभारी की तरफ से, उन्होंने जो प्रयास किए हैं बूथ स्तर से, कमेटियां बनाकर न्याय पंचायत कमेटियां बनाकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी नियुक्त किए हैं. सेक्टर प्रभारी और जोनल प्रभारी, सारे विधायक और पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री हमने सबको इस कार्य में लगाया है. कांग्रेस के सारे प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता सल्ट उपचुनाव में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा पंचोली सल्ट उपचुनाव को भारी मतों से जीतने जा रही हैं.

रामनगर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रामनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस की मेहनत रंग लाएगी. सल्ट उप चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीतने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सल्ट चुनाव में किसी प्रकार की कोई टक्कर नहीं है. कुंजवाल ने कहा कि जनता चिंता करने लगी है कि अगर भाजपा दोबारा से केंद्र में आती है या सत्ता में आती है तो देश खत्म हो जाएगा.

कुंजवाल को गंगा पंचौली की जीत की उम्मीद.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सल्ट उप चुनाव में किसी प्रकार की कोई टक्कर नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के 4 साल के कार्यकाल को सल्ट की जनता बहुत पहले ही समझ चुकी है. उनके सीएम को बदलने, सीएम के लगातार जारी बयानों, 4 साल में विकास नहीं किया और कोई भी जनकल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृत करने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे कार्य किए जो हरीश रावत की सरकार में स्वीकृत हुए थे. उन कार्यों को हजम करने का इन्होंने धीरे-धीरे प्रयास किया. अब जनता इन सारी बातों को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जो भविष्य की रणनीति इस देश को चलाने के लिए बनी है उसको भी अब जनता समझने लगी है.

पढ़ें: मदन कौशिक को सल्ट में जीत की उम्मीद, कहा- सहानुभूति वोट से होंगे विजयी

उन्होंने कहा कि सल्ट क्षेत्र की कांग्रेस की गंगा पंचोली बहुत ही योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने पिछले 4 साल में लोगों के बीच में जाकर लोगों के दुख-सुख सुने हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जो रणनीति है. उनकी पार्टी की तरफ से उनकी प्रभारी की तरफ से, उन्होंने जो प्रयास किए हैं बूथ स्तर से, कमेटियां बनाकर न्याय पंचायत कमेटियां बनाकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी नियुक्त किए हैं. सेक्टर प्रभारी और जोनल प्रभारी, सारे विधायक और पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री हमने सबको इस कार्य में लगाया है. कांग्रेस के सारे प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता सल्ट उपचुनाव में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा पंचोली सल्ट उपचुनाव को भारी मतों से जीतने जा रही हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.