हल्द्वानी: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल जनपद में हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन राज्यपाल हल्द्वानी पहुंचे. राज्यपाल ने काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान आईजी, एसएसपी और जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर राज्यपाल द्वारा पूरी जानकारी ली गई.
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि नैनीताल जिले में पर्यटन की दृष्टि का अपार संभावनाएं हैं. यहां तक कि कुमाऊं मंडल में कई जगह पर धार्मिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल जनपद में भी भवाली और नैनीताल में कई ऐसे धार्मिक पर्यटक स्थल हैं, जहां देश विदेश के लोगों के आस्था का केंद्र हैं.
इस दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि नैनीताल जिला प्रशासन बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से साथ जोड़कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाने का काम कर रहा है, तो उसी प्रकार यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित कर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बेहतर प्लानिंग तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Koshyari RETURNS: भगत सिंह कोश्यारी की उत्तराखंड वापसी, ये होगा अगला प्लॉन
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य की जनता की खुशहाली के लिए पर्यटन और हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में बहुआयामी परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जनपद के कई धार्मिक स्थलों के उन्होंने दर्शन भी किये हैं. जहां पर मंदिरों से जुड़े लोगों से बात भी की है कि भविष्य में इन धार्मिक स्थलों को धार्मिक दृष्टि से कैसे बेहतर किया जा सके. राज्यपाल ने देर शाम हल्द्वानी में आयोजित एक विवाह समारोह में प्रतिभाग किया जहां उन्होंने वर-वधू को बधाइयां दी.
साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.