हल्द्वानी: टपकती छत के बीच गोदाम में उतरते अनाज की ये तस्वीरें हल्द्वानी के खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम की हैं. जहां प्रतिदिन लाखों टन अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग की जाती है. यह अनाज पहाड़ी इलाकों में भेजा जाता है, लेकिन अब इस अनाज को गोदाम में सुरक्षित कैसे रखा जाए ? यह बड़ा सवाल है. गोदाम कर्मचारी भी डर के साए में काम करने को मजबूर हैं, क्योंकि गोदाम जर्जर हालत में है. उसकी छत जगह-जगह से टपक रही है.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि साल 1970 में बने इस खाद एवं रसद के गोदाम का अभी तक मेंटेनेंस नहीं किया गया है. जिसकी वजह से गोदाम की छत जगह-जगह से टपकने लगी है. इस बारे में उन्होंने शासन को कई बार अवगत कराया है. अधिकारियों ने गोदाम का निरीक्षण भी किया है लेकिन शासन से बजट उपलब्ध न हो पाने के कारण गोदाम का मेंटेनेंस नहीं हो पाया है.
पढ़ें- डीएम के आदेश पर सिंचाई विभाग के अधिकारी रोका वेतन
गोदाम के लाखों टन खाद्यान्न सुरक्षित नहीं है. गरीब जनता के लिए रखा गया अनाज सड़ने की कगार पर है, डबल इंजन की सरकार इससे अनजान बनी हुई है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस राशन को खराब होने से कैसे बचाया जाए ?