हल्द्वानी: देश भर में जहां कोरोना वायरस का खौफ है. वहीं प्रदेश में घोड़ों में ग्लैंडर्स की बीमारी की आशंका के चलते पशुपालक खौफजदा हैं. पशुओं में लाइलाज बीमारी ग्लैंडर्स से नैनीताल जनपद में 3 घोड़ों की मौत के बाद पशुपालन विभाग जिले के सभी घोड़ा खच्चरों का ब्लड सैंपलिंग करा रहा है. जिससे कि पता चल सके कि अन्य घोड़े खच्चरों में ग्लैंडर्स की बीमारी की शिकायत तो नहीं है. फिलहाल पशुपालन विभाग संदिग्ध 101 घोड़े और खच्चरों का सीरम सैंपल हिसार लैब को जांच के लिए भेजा है.
गौर हो कि रिपोर्ट भेजे जाने के बाद पता चल सकेगा कि घोड़े- खच्चरों में कोई बीमारी की लक्षण तो नहीं हैं, फिलहाल जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ग्लैंडर्स बीमारी से 3 घोड़ों की मौत के बाद पशुपालन विभाग मृत घोड़े स्वामियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. जिससे पता चल सकेगा कि घोड़ा संचालकों में ग्लैंडर्स बीमारी के कोई लक्षण तो नहीं हैं.
पढ़ें-थराली: हड़ताली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार को दी 2022 में अंजाम भुगतने की चेतावनी
अपर पशुपालन निदेशक पीसी कांडपाल ने बताया कि नैनीताल जनपद में घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की शिकायत सामने आए जाने के बाद पशुपालन विभाग लगातार जनपद के सभी घोड़े-खच्चरों का सीरम सैंपल चेंक करवा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में करीब 88 घोड़ों का सीरम सैंपल कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. लेकिन 3 घोड़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई से जांच चल रही है, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले तीनों घोड़ों की मौत हो चुकी थी. वहीं पशुपालन विभाग जनपद ने करीब संदिग्ध 101 घोड़े और खच्चरों का सीरम सैंपल जांच के लिए हिसार लैब भेजा है, जिसकी जांच आने के बाद बीमारी का खुलासा होगा.