हल्द्वानी: सामान्य प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने आज क्षेत्र में चल रहे कई विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया है. साथ ही उन्होंने चंबल पुल से चौफुला तक 1300 मीटर लंबे मार्ग का भी निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
शहर में बनाई जाएंगी छोटी-छोटी पार्किंग: सिंधी चौराहे के पार्किंग के निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी पार्किंग शहर में और बनाई जाएं, ताकि वाहनों के दबाव को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पार्किंग का निर्माण होने से उन वाहनों के चालकों को आसानी होगी, जो सड़कों पर लोगों द्वारा पार्क किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण, PWD और NHAI को दिए गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश
अतिक्रमण रोकने के लिए संकरे बनाए जाएंगे फुटपाथ: विनोद कुमार सुमन ने कहा कि ठंडी सड़क और नहर कवरिंग के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विभिन्न जगहों पर स्थान खुले हैं. जिससे अधिकारियों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मार्गों पर एक छोर से दूसरे छोर तक डामरीकरण किया जाए और फुटपाथ को आवागमन हेतु कम चौड़ाई का बनाया जाए, ताकि भविष्य में इन फुटपाथों पर अतिक्रमण ना हो.
लोनिवि बोला 1 माह में पूरा कर लिया जाएगा कार्य: उन्होंने इस संबंंध में अधिशासी अभियंता लोनिवि को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. सामान्य प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने चौफुला चौराहा, नहर कवरिंग, ठंडी सड़क, सिंधी चौराहा पार्किंग, रामपुर रोड और देवलचौड़ सड़क का निरीक्षण किया है. इसी बीच लोनिवि के अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खस्ताहाल सड़कों का मरम्मत कार्य देखने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधिकारियों को दिए ये निर्देश