ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर गर्जिया मंदिर में नहीं लगेगा गंगा स्नान मेला - Kartik Purnima Latest Live Update News

रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में इस बार भी गंगा स्नान का मेला नहीं होगा. मंदिर समिति ने कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद निर्माण कार्यों के चलने से यह फैसला लिया है.

गर्जिया मंदिर में नहीं लगेगा गंगा स्नान का मेला
गर्जिया मंदिर में नहीं लगेगा गंगा स्नान का मेला
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:13 PM IST

रामनगर: प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में इस बार भी गंगा स्नान का मेला नहीं होगा. गर्जिया देवी मंदिर समिति ने कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद निर्माण कार्यों के चलने से यह फैसला लिया है. वहीं, पिछले साल कोरोना के कारण यह मेला नहीं हुआ था. गर्जिया मंदिर समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने बताया कि 17 अक्तूबर को आपदा के कारण पुल के क्षतिग्रस्त होने से मंदिर अब तक श्रद्धालुओं के लिए बंद है. मंदिर में मरम्मत कार्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से मंदिर 20 नवंबर तक बंद रहेगा. ऐसे में 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान का मेला नहीं होगा.

Garjiya temple on Kartik Purnima
मंदिर की सीढ़िया क्षतिग्रस्त हैं.

बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर क्षेत्र में लगने वाला विशाल गंगा स्नान मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है. आपदा के बाद पुल की सीढ़ियों का मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. समिति के सदस्यों का कहना है कि श्रद्धालुओं की जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता. समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने एसडीएम रामनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल को पत्र भेजकर हालातों की जानकारी दी है और कहा है कि ऐसी स्थिति में गंगा स्नान मेला स्थगित किया जाता है.

पढ़ें: अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है. मेला स्थगित होने की सूचना से दुकानदार, प्रसाद विक्रेताओं मेले में पहुंचने वाले दुकानदारों में निराशा छाई हुई है. क्योंकि मंदिर का कार्य पूरा नहीं होने के चलते वैसे भी दुकानदारों के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है.

रामनगर: प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में इस बार भी गंगा स्नान का मेला नहीं होगा. गर्जिया देवी मंदिर समिति ने कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद निर्माण कार्यों के चलने से यह फैसला लिया है. वहीं, पिछले साल कोरोना के कारण यह मेला नहीं हुआ था. गर्जिया मंदिर समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने बताया कि 17 अक्तूबर को आपदा के कारण पुल के क्षतिग्रस्त होने से मंदिर अब तक श्रद्धालुओं के लिए बंद है. मंदिर में मरम्मत कार्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से मंदिर 20 नवंबर तक बंद रहेगा. ऐसे में 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान का मेला नहीं होगा.

Garjiya temple on Kartik Purnima
मंदिर की सीढ़िया क्षतिग्रस्त हैं.

बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर क्षेत्र में लगने वाला विशाल गंगा स्नान मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है. आपदा के बाद पुल की सीढ़ियों का मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. समिति के सदस्यों का कहना है कि श्रद्धालुओं की जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता. समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने एसडीएम रामनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल को पत्र भेजकर हालातों की जानकारी दी है और कहा है कि ऐसी स्थिति में गंगा स्नान मेला स्थगित किया जाता है.

पढ़ें: अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है. मेला स्थगित होने की सूचना से दुकानदार, प्रसाद विक्रेताओं मेले में पहुंचने वाले दुकानदारों में निराशा छाई हुई है. क्योंकि मंदिर का कार्य पूरा नहीं होने के चलते वैसे भी दुकानदारों के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.