ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, दोस्त ने युवक पर झोंकी फायर

बर्थडे पार्टी के बाद दो युवकों के बीच मामूली विवाद हो गया. इस विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया. घायल युवक का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Haldwani
युवक ने झोंकी फायर
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:21 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक पर एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक का उपचार हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो गई है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पाटन थाना क्षेत्र के संगम विहार दमुवाढूंगा के रहने वाले चंपा मौर्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को उनका बेटा प्रदीप मौर्य काठगोदाम स्थित एक बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान उनके बेटे का नेम सिंह नाम के युवक के साथ मामूली विवाद हो गया था. बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद जब उनका बेटा प्रदीप घर लौटने लगा तो नेम सिंह ने बीच रास्ते में उनके बेटे को रोक कर उसपर फायर झोंक दिया, जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: सावधान! पहले FB पर अनैतिक कार्यों का देते हैं प्रलोभन, फिर जंगल ले जाकर लूटते हैं

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घायल युवक के पिता ने मामले की तहरीर दी है. युवक के गर्दन और कंधे में गोली लगी है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक पर एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक का उपचार हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो गई है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पाटन थाना क्षेत्र के संगम विहार दमुवाढूंगा के रहने वाले चंपा मौर्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को उनका बेटा प्रदीप मौर्य काठगोदाम स्थित एक बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान उनके बेटे का नेम सिंह नाम के युवक के साथ मामूली विवाद हो गया था. बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद जब उनका बेटा प्रदीप घर लौटने लगा तो नेम सिंह ने बीच रास्ते में उनके बेटे को रोक कर उसपर फायर झोंक दिया, जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: सावधान! पहले FB पर अनैतिक कार्यों का देते हैं प्रलोभन, फिर जंगल ले जाकर लूटते हैं

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घायल युवक के पिता ने मामले की तहरीर दी है. युवक के गर्दन और कंधे में गोली लगी है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.