हल्द्वानी: बरेली-हल्द्वानी हाई-वे पर देर रात कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने ऑटो और कार को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला बरेली-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दुचौड़ पुलिस चौकी के पास का है. जहां रात 10 बजे के करीब सवारियों से भरा ऑटो लाल कुआं की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कर उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके चलते ऑटो हाई-वे पर पलट गया. इस दुर्घटना में चार ऑटो सवार घायल हो गए. जिन्हें 108 सेवा से सुशीला तिवारी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.
यह भी पढ़ेंः व्यापारी पर हमला करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर डालते थे फायरिंग का वीडियो
पुलिस के मुताबिक, कार चालक शराब के नशे में धुत था. जिस वजह से यह हादसा हुआ. कार और ऑटो को सीज कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.