हल्द्वानी: गुरुवार रात जजी कोर्ट इलाके में में पांच अधिवक्तों के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना से नाराज वकीलों ने एसएसपी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है और वकीलों की सुरक्षा की मांग की है.
गुरुवार देर शाम हल्द्वानी बार एसोसिएशन चुनाव के बाद कुछ वकील जजी कोर्ट के सामने होटल में खाना खा रहे थे. खाना खाने के दौरान कुछ युवकों से वकीलों का विवाद हो गया था. इस दौरान चार युवकों ने वकीलों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: CM धामी ने यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से की मुलाकात, PM मोदी की जमकर की तारीफ
वकीलों ने एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन देते हुए कहा है कि शाम ढलते ही शहर में कई जगहों पर अपराधी प्रवृत्ति के लोग घूमते हैं. ऐसे में इन लोगों की जांच कर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे.