रामनगर: मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने कालाढूंगी मिनी स्टेडियम के निर्माण शुरू कराने के लिए एसडीएम रेखा कोहली के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. वहीं गजराज बिष्ट ने कहा कि कालाढूंगी में सरकार द्वारा पूर्व में स्टेडियम बनाने को राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी के मैदान को चयनित किया है. साथ ही धनराशि की पहली किश्त आवंटित भी कर दी है, लेकिन अधिकारियों और प्रशासन की लापरवाही के चलते कार्य काफी समय से लंबित पड़ा है.
गजराज बिष्ट ने बताया कि कालाढूंगी में मिनी स्टेडियम की मांग क्षेत्रवासियों लंबे समय से करते आए हैं. क्षेत्र के युवाओं को आए दिन खेल प्रैक्टिस करने के लिए रामनगर जाना पड़ता है. जिस कारण युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-उत्तरकाशी के धनारी गाड़ में बही बच्ची का शव बरामद, परिजनों का रोकर बुरा हाल
उन्होंने कहा कि कालाढूंगी का मिनी स्टेडियम बन जाता है तो स्थानीय लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं, मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने कहा मांग पर गौर न होने पर वो युवाओं के साथ लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.