हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया है. हरीश रावत का कहना है कि देश में मॉब लीचिंग की घटनाओं को बढ़ावा देने वाले बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि भारत के लोकतंत्र और सभ्यता में मॉब लिंचिंग और असहिष्णुता का कोई भी स्थान नहीं है. मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाएं देश के लिए कलंक हैं. साथ ही कहा कि गांधी जी के इस देश में हिंसा समाज और भाईचारा के लिए खतरा बन रही है.
ये भी पढ़े: 'अभिव्यक्ति, समानता और स्वतंत्रता को लेकर बहुत याद आ रहे गांधी'
उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए. जिसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है.