ETV Bharat / state

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का सरकार पर निशाना, कहा राज्य को कर्ज में डुबो दिया

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर राज्य को कर्ज में डुबोने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार को अपने राजस्व का कोई अन्य जरिया निकाल कर उत्तराखंड को कर्ज से उबारना चाहिए.

haldwani
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 12:55 PM IST

हल्द्वानी: पिछले 20 सालों में उत्तराखंड पर 71,500 करोड़ का कर्ज हो गया है. इसे लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रदेश सरकार तीखा हमला बोला है. उन्होंने नसीहत दी है कि उनके कार्यकाल में प्रदेश का कर्ज 44,000 करोड़ रुपए ही था, लेकिन वर्तमान की त्रिवेंद्र सरकार अपनी आवश्यकताओं के लिए लगातार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है, जिसके चलते आज राज्य 71,500 करोड़ रुपए के कर्ज तले दब गया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जब भी कर्ज लिया जाता था, तो भाजपा के लोग इसका खूब विरोध करते थे, जब कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जो भी कर्ज लिया उसे प्रदेश में विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं पर ही खर्च किया. लेकिन वर्तमान सरकार, कर्ज का पैसा अपनी जरूरतें पूरी करने, तनख्वाह देने और पेंशन देने में खर्च कर रही है.

ये भी पढ़ें: नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन

उनका कहना है कि प्रदेश सरकार पिछले 3 सालों से कर्ज लेकर, केवल अपना काम चला रही है. विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगाया. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार राजस्व प्राप्ति का कोई जरिया नहीं ढूंढ रही है, जिसकी वजह से उत्तराखंड लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है. विधायक का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार काम कर रही है, उससे प्रदेश की जनता काफी नाराज है. आने वाले विधानसभा चुनावों में वो भाजपा को इसका सबक अच्छे से सिखाएगी.

हल्द्वानी: पिछले 20 सालों में उत्तराखंड पर 71,500 करोड़ का कर्ज हो गया है. इसे लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रदेश सरकार तीखा हमला बोला है. उन्होंने नसीहत दी है कि उनके कार्यकाल में प्रदेश का कर्ज 44,000 करोड़ रुपए ही था, लेकिन वर्तमान की त्रिवेंद्र सरकार अपनी आवश्यकताओं के लिए लगातार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है, जिसके चलते आज राज्य 71,500 करोड़ रुपए के कर्ज तले दब गया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जब भी कर्ज लिया जाता था, तो भाजपा के लोग इसका खूब विरोध करते थे, जब कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जो भी कर्ज लिया उसे प्रदेश में विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं पर ही खर्च किया. लेकिन वर्तमान सरकार, कर्ज का पैसा अपनी जरूरतें पूरी करने, तनख्वाह देने और पेंशन देने में खर्च कर रही है.

ये भी पढ़ें: नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन

उनका कहना है कि प्रदेश सरकार पिछले 3 सालों से कर्ज लेकर, केवल अपना काम चला रही है. विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगाया. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार राजस्व प्राप्ति का कोई जरिया नहीं ढूंढ रही है, जिसकी वजह से उत्तराखंड लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है. विधायक का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार काम कर रही है, उससे प्रदेश की जनता काफी नाराज है. आने वाले विधानसभा चुनावों में वो भाजपा को इसका सबक अच्छे से सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.