हल्द्वानी: हल्द्वानी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील कर रहा है. वहीं, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक वन विकास निगम कर्मचारी को मजदूरों और ट्रक चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना भारी पड़ गया.
लालकुआं वन विकास निगम में लकड़ी डिपो में मजदूर और ट्रक चालक लकड़ियों को ऑनलोड कर रहे थे. इसी दौरान वन विकास निगम के कर्मचारी ने इन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की. जिस पर ट्रक चालक भड़क गया और कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की.
पढ़ें: बिना मास्क लगाए पहुंचे ग्राहक, संचालकों ने पेट्रोल देने से किया इनकार
निगम कर्मचारी को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका एक हाथ भी टूट गया. घायल अवस्था में अन्य कर्मचारी वन कर्मी को अस्पताल लेकर गये. जहां उनका इलाज किया गया.
घायल कर्मचारी ने लालकुआं कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी.