रामनगर: वन विभाग तराई पश्चिम अब जल्द ही जसपुर क्षेत्र को सिटी फॉरेस्ट स्कीम के तहत विकसित करने जा रहा है. जिसके तहत पार्क में दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधे को लगाया जाएगा. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर दो शहरों के बीच कोई ऐसा पार्क नहीं है, जहां शहर के लोग पार्क का आनंद उठा सके. इन सब को देखते हुए वन विभाग शहर के आसपास के क्षेत्र को विकसित करेगा. जिससे शहर के लोग प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सके.
वन प्रभाग तराई पश्चिमी अब कांक्रीट के जंगल से घिरे शहर को विकसित करने जा रहा है. शहर के लोगों को अब जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. वन विभाग तराई पश्चिमी जल्द जसपुर के गोविंदपुर में 14 हेक्टेयर में सिटी फॉरेस्ट स्कीम के तहत दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधे लगाकर विकसित करेगा.
बता दें कि भारत सरकार द्वारा सिटी फॉरेस्ट स्कीम चलाई जा रही है. जिसके तहत पूरे भारत में 200 वन नगर बनाए जा रहे हैं. जसपुर के गोविंदपुर में वन विभाग ने इसके लिए सिटी फॉरेस्ट बनने को लेकर प्रपोजल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण स्कूलों में डंप हुआ अमृत योजना का दूध, अब घर-घर पहुंचाएगा शिक्षा विभाग
गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर काशीपुर और जसपुर स्थित है. लेकिन इन दोनों शहरों के बीच कोई बड़ा पार्क नहीं है. जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. साथ ही आवाजाही कर रहे यात्रियों के लिए भी कोई आराम करने का जगह नहीं है. इसी को देखते हुए वन विभाग सिटी फॉरेस्ट स्कीम के तहत शहर के बीच पार्क विकसित करेगा.