हल्द्वानी: तराई केन्द्रीय वन प्रभाग (Haldwani Latest News) की टीम ने एक वाहन से 18 सागौन के अवैध गिल्टे बरामद किए हैं. पूरे मामले में वन विभाग (Haldwani Forest Department) ने वाहन को कब्जे में लेते हुए वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं कार्रवाई के दौरान लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब रहे.
भाखड़ा रेंज के रेंजर यूसी आर्या ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी रामपुर रोड बेलबाबा में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और वाहन को रोड किनारे छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें-सागौन की लकड़ी मामले में आरोपी वन कर्मियों पर होगी कार्रवाई, जांच में जुटा महकमा
जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 18 गिल्टे बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद किए. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लकड़ी की कीमत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है. पूरे मामले में वन विभाग ने अज्ञात तस्करों की तलाश तेज कर दी है.