रामनगरः नैनीताल में रामनगर के गर्जिया मंदिर झूला पुल के पास वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों पर वन विभाग का डंडा चला है. वन विभाग ने अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए आगे अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की है. इससे पहले भी वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली कि प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर स्थित झूला पुल के पास कुछ अतिक्रमणकारी वन भूमि को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. अतिक्रमणकारियों द्वारा वहां पर झोपड़ियां व दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. सूचना पाकर रामनगर रेंज की टीम रेंज अधिकारी शेखर तिवारी के नेतृत्व में गर्जिया पहुंची और अतिक्रमणकारियों की दुकानों व झोपड़ियों को ध्वस्त किया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के जर्जर बेलनी पुल पर रोकी भारी वाहनों की आवाजाही, नए ब्रिज का प्रस्ताव भेजा
शेखर तिवारी ने बताया कि हमारे द्वारा इन लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर भविष्य में इनके द्वारा फिर वन भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है तो इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा 5 अवैध कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारियों की दुकानें व झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया.