ETV Bharat / state

वन विभाग की पासिंग आउट परेड, वन रेंजर्स ने वन्यजीव और वन संपदा की रक्षा करने का लिया संकल्प - हल्द्वानी में आयोजत हुई वन विभाग पासिंग आउट परेड

हल्द्वानी की वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में शुक्रवार को 41 वन रेंजर पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इसी बीच उपस्थित लोगों ने वन्यजीव और वन संपदा की रक्षा करने का संकल्प लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 4:21 PM IST

Updated : May 12, 2023, 6:45 PM IST

हल्द्वानी: वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस पासिंग आउट परेड में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंजर भी शामिल हुए. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी ने शिरकत की.

पासिंग आउट परेड के दौरान सभी 41 वन रेंजरों ने जंगलों में वन संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करने का वचन लिया है. अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली ने कहा कि उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंज अधिकारियों ने 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है, जिसमें इनको हर तरीके की परिस्थिति में ढलने का प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को लेकर कवायद तेज

उन्होंने कहा कि जंगल के अंदर पुराने और नए तरीकों से किस तरीके से काम किया जा सकता है, यह भी उनक सीखाया गया है. वहीं, प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के वन रेंजर अधिकारियों का कहना है, कि जंगलों के अंदर वन्य संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करना बहुत बड़ी चुनौती है, जिसको वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे. पासिंग आउट परेड में केवल पश्चिम बंगाल कैडर के ही वन रेंजर शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के काशीपुर में मिला 14 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश

वहीं, वन रेंजर बनी मधुमिता ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में करीब 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है. यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद वो पश्चिम बंगाल जाएगी और वन्यजीवों व वन्य संपदा की रक्षा करेंगी.

हल्द्वानी: वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस पासिंग आउट परेड में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंजर भी शामिल हुए. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी ने शिरकत की.

पासिंग आउट परेड के दौरान सभी 41 वन रेंजरों ने जंगलों में वन संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करने का वचन लिया है. अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली ने कहा कि उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंज अधिकारियों ने 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है, जिसमें इनको हर तरीके की परिस्थिति में ढलने का प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को लेकर कवायद तेज

उन्होंने कहा कि जंगल के अंदर पुराने और नए तरीकों से किस तरीके से काम किया जा सकता है, यह भी उनक सीखाया गया है. वहीं, प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के वन रेंजर अधिकारियों का कहना है, कि जंगलों के अंदर वन्य संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करना बहुत बड़ी चुनौती है, जिसको वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे. पासिंग आउट परेड में केवल पश्चिम बंगाल कैडर के ही वन रेंजर शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के काशीपुर में मिला 14 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश

वहीं, वन रेंजर बनी मधुमिता ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में करीब 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है. यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद वो पश्चिम बंगाल जाएगी और वन्यजीवों व वन्य संपदा की रक्षा करेंगी.

Last Updated : May 12, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.