हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालकुआं किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. जिसमें बहुमूल्य सेमल की लकड़ी बरामद हुई है.
वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि लालकुआं किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान जब ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सेमल की लकड़ी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: मसूरी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में चालक कोई प्रपत्र नहीं दिखाया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया. जिसके बाद ट्रैक्टर को वन विभाग परिसर लाकर सीज कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.