हल्द्वानी: राज्य सरकार को सबसे ज्यादा खनन से राजस्व देने वाली गौला नदी में खनन कार्य बंद है. इसके वाबजूद भी खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं, तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने गौला नदी के खुरिया खत्ता क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन को पकड़ कर सीज किया. जबकि, खनन माफिया मौके से भागने में कामयाब रहे.
बता दें कि वन विभाग की टीम ने गौला नदी में बीते देर रात छापेमारी की. इस दौरान टीम को देख खनन माफियाें में हडकंप मच गया. वहीं, मौके पर मौजूद माफिया दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी का पीछा कर पकड़ा, लेकिन जेसीबी चालक मशीन की चाबी लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें:कोरोना के हालात पर CM ने की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जेसीबी मशीन को लालकुआं में खड़ा किया गया है और जेसीबी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.