हल्द्वानी: लोक गायक बीके सामंत ने नई मुहिम शुरू करते हुए पहाड़ के नौजवानों को उनके करियर में दिशा प्रदान करने की पहल की है. बीके सामंत ने बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड के सभी संभ्रांत लोगों द्वारा गढ़वाल-कुमाऊं वॉरियर्स के नाम पर पहाड़ के गांव को गोद लेने की मुहिम शुरू की है.
बीके सामंत ने बताया कि आज भी पहाड़ के गांवों में ऐसी प्रतिभाएं हैं जिनको राष्ट्रीय स्तर पर मंच नहीं मिल पाता. लिहाजा, उत्तराखंड के ऐसे लोग जो देशभर में अलग-अलग राज्यों में स्पोर्ट्स, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में पहचान बना रहे हैं. इन सब के साथ मिलकर उत्तराखंड के गांव के युवाओं को उनके करियर संवारने के लिए मदद की जाएगी.
पढ़ें-बर्फबारी से पहले प्रशासन ने कसी कमर, समय पर हो रही राशन की सप्लाई
उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही उनका पंचेश्वर बांध के ऊपर बनाया गया गीत जल्द लॉन्च होने वाला है. संभवत: लोगों को गीत पसंद आएगा. बीके सामंत ने कहा की गढ़वाल कुमाऊं वॉरियर्स के माध्यम से वह पहाड़ के प्रतिभावान युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास करेंगे.