रामनगर: उत्तराखंड में तीन और कोरोना संक्रमित मामले आये हैं. इनमें दो देहरादून जबकि एक रामनगर निवासी है. पॉजिटिव व्यक्ति को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है.
रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि 2 दिन पूर्व रामनगर से 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 17 की आज रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में 16 नेगेटिव व एक पॉजिटिव का केस आया.
यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में 3 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 40
पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति यूपी मुरादाबाद का रहने वाला है, उसे रामनगर बड़ी मस्जिद में क्वारंटाइन किया हुआ था. व्यक्ति के संपर्क में आये सभी लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में बीते रोज 186 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अभीतक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 थी जो अब बढ़कर 40 हो गई है. वहीं, 9 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में 1 साल का बच्चा और एक महिला सैन्य अधिकारी संक्रमित पाई गई हैं. देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो गई है.