हल्द्वानी: रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को देखते हुए शासन ने नैनीताल जनपद को 600 इंजेक्शन उपलब्ध कराएं हैं. इसी कड़ी में 600 रेमडेसिविर की पहली खेप आज नैनीताल पहुंची. जल्द ही इसका वितरण कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल को 300, बीडी पांडे नैनीताल अस्पताल को 120 तथा बेस अस्पताल को 180 रेमडेसिविर उपलब्ध करा दिये गये हैं. इससे मरीजों के उपचार में चिकित्सकों को आसानी होगी. इंजेक्शन किन मरीजों को लगेगा इसकी गाइडलाइन एचटीएच प्रशासन की ओर से तय कर दी गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के मरीजों को लगने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की लंबे समय से डिमांड हो रही थी. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डाॅ सीपी भैसोड़ा ने 22 अप्रैल को जारी आईसीएमआर का हवाला देते हुए मामले में गाइडलाइन जारी कर दी है. डाॅक्टरों की टीम ने बताया कि मरीजों को इंजेक्शन लगाने को लेकर काफी दबाव बनाया जाता है. इस पर उन्होंने डाॅक्टरों से किसी के दबाव में आकर पूरी नियम कायदों से काम करने की अपील की है.
पढे़ं- कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर, 479 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा विस्तार
डाॅक्टरों की टीम ने कहना है कि रेमडेसिविर का पांच इंजेक्शन का कोर्स होता है. यह जिले में तीन सरकारी और तीन प्राइवेट अस्पताल को दिए गए हैं. उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में रेमडेसिवर इंजेक्शन की दर 2464 रूपये तय कर दी है.