ETV Bharat / state

बेटे की शादी में डांस करना पड़ा भारी, दूल्हे के पिता समेत 25 बारातियों पर केस दर्ज - groom father break covid 19 rules in haldwani

सड़क पर दूल्हे के पिता और बारातियों को डांस करना पड़ा भारी पड़ गया. पुलिस ने सड़क जाम करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर दूल्हे के पिता समेत 25 बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

haldwani
haldwani
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:13 PM IST

हल्द्वानीः बारात के दौरान सड़क पर डांस करना दूल्हे के पिता और बारातियों को भारी पड़ गया. पुलिस ने सड़क जाम करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दूल्हे के पिता समेत 25 लोगों के खिलाफ काठगोदाम थाना में मामला दर्ज किया है. कोरोना काल में शादी समारोह के लिए मिली अनुमति का उल्लंघन करने पर नैनीताल जनपद में ये पहला मामला दर्ज हुआ है.

बताया जा रहा कि शुक्रवार को शिवालिक विहार फेस टू निवासी भोला दत्त के बेटे की शादी थी. बारात कनाल रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में गई थी. इस दौरान शादी समारोह में दूल्हे के पिता और बारातियों ने बैंक्वेट हॉल के बाहर सड़क पर बैंड बाजा वालों की धुन पर जमकर डांस किया. इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.

पढ़ें- ड्यूटी में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, दो SI समेत 4 पुलिसकर्मियों को DIG ने किया लाइन हाजिर

इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह बारातियों को मौके से हटाया और जाम खुलवाया. काठगोदाम थाना प्रभारी भगवान मेहरा ने बताया कि बारातियों द्वारा कोविड-19 के नियमों उल्लंघन करते हुए सड़क जाम किया और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई. इस पर दूल्हे के पिता समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अगर जांच के दौरान दूल्हा भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. इसके अलावा कुछ दिन सड़क पर बारात में डांस करने के दौरान तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा एक बाराती के कुचल जाने के बाद हुई मौत के बाद पुलिस अब सड़कों पर होने वाले शादी समारोह के दौरान डांस के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन करने का ये नैनीताल जनपद में पहला मामला है.

हल्द्वानीः बारात के दौरान सड़क पर डांस करना दूल्हे के पिता और बारातियों को भारी पड़ गया. पुलिस ने सड़क जाम करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दूल्हे के पिता समेत 25 लोगों के खिलाफ काठगोदाम थाना में मामला दर्ज किया है. कोरोना काल में शादी समारोह के लिए मिली अनुमति का उल्लंघन करने पर नैनीताल जनपद में ये पहला मामला दर्ज हुआ है.

बताया जा रहा कि शुक्रवार को शिवालिक विहार फेस टू निवासी भोला दत्त के बेटे की शादी थी. बारात कनाल रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में गई थी. इस दौरान शादी समारोह में दूल्हे के पिता और बारातियों ने बैंक्वेट हॉल के बाहर सड़क पर बैंड बाजा वालों की धुन पर जमकर डांस किया. इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.

पढ़ें- ड्यूटी में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, दो SI समेत 4 पुलिसकर्मियों को DIG ने किया लाइन हाजिर

इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह बारातियों को मौके से हटाया और जाम खुलवाया. काठगोदाम थाना प्रभारी भगवान मेहरा ने बताया कि बारातियों द्वारा कोविड-19 के नियमों उल्लंघन करते हुए सड़क जाम किया और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई. इस पर दूल्हे के पिता समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अगर जांच के दौरान दूल्हा भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकार ने शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. इसके अलावा कुछ दिन सड़क पर बारात में डांस करने के दौरान तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा एक बाराती के कुचल जाने के बाद हुई मौत के बाद पुलिस अब सड़कों पर होने वाले शादी समारोह के दौरान डांस के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन करने का ये नैनीताल जनपद में पहला मामला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.