हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड के परिवेश पर बनी हिंदी फीचर फिल्म 'केदार- देवभूमि का लाल' 2 जून को उत्तराखंड में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उत्तराखंड के एक साधारण युवा के असाधारण संघर्ष की कहानी है. निर्माता निर्देशक को उम्मीद है कि ये कहानी दर्शकों के दिल को छू लेगी.
उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिल्म: निर्माता का दावा है कि इस फिल्म के अभिनेता देवा धामी द्वारा निभाया गया फिल्म का किरदार उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी पीड़ा को दर्शाता है जिसे देख दर्शकों की आंखें नम हो जाएंगी. पहाड़ी इलाकों में सड़कों के अभाव के चलते मरीजों को दुल्हन वाली डोली में सड़क तक पहुंचाया जाता है. फिर वहां से किसी वाहन के जरिए दूर-दराज के अस्पताल में पहुंचाया जाता है.
केदार- देवभूमि का लाल में हैं 8 गीत: फिल्म 'केदार- देवभूमि का लाल' 2 जून को उत्तराखंड में रिलीज होने जा रही है. इसका मकसद मनोरंजन के साथ विशेष रूप से हिंदी सिनेमा में व्यापकता व उसका पूर्ण रूप से विस्तार करना है. फिल्म किसी बड़े बैनर की नहीं है, लेकिन इसका फिल्मांकन पटकथा पूरी तरह से उत्तराखंड के परिवेश में है. फिल्म में 8 गीत भी हैं. फिल्म पूरी तरह से हिंदी में है. हालांकि इसमें गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषाओं के समावेश के साथ-साथ पहाड़ी डायलॉग भी शामिल हैं. फिल्म में उत्तराखंड के कई जाने-माने लोक गायकों ने भी अपनी आवाज दी है.
कमल मेहता हैं निर्देशक: फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेश पांडे हैं. निर्देशन कमल मेहता द्वारा किया गया है. उत्तराखंड के परवेश पर बनी हिंदी फीचर फिल्म 'केदार- देवभूमि का लाल' के मुख्य अभिनेता देवा धामी ने फिल्म का प्रोमो लॉन्च करते हुए कहा कि उनकी फिल्म प्रदेश के युवाओं में एक नया जोश भरेगी. फिल्म का संगीत लोगों के दिलों को छू लेगा. फिल्म में देवा धामी के अलावा गणेश सिंह रौतेला, सुमन खंडूरी, देबू रौतेला, संयोगिता ध्यानी या अन्य चेहरे भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री उर्मि नेगी की फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 5 मई को होगी प्रदर्शित
सतेंद्र परिन्दिया ने दिया है फिल्म में संगीत: फिल्म का संगीत सतेंद्र परिन्दिया ने दिया है. फिल्म की कहानी को कई जानकारों ने भी सराहना की है. फिल्म अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने भी लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. फिल्म के अभिनेता देवा धामी का कहना है कि उत्तराखंड को लेकर उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं. यहां के प्राकृतिक दृश्य और संस्कृति को दर्शाया है. पहली बार उत्तराखंड की पीड़ा और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिल्म तैयार की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने का मकसद उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे लोगों को अपने इलाज के लिए मैदानी क्षेत्र में नहीं जाना पड़े.