हल्द्वानीः महज 20 रुपए को लेकर अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर सेल्समैन और खरीदार के बीच लात-घूंसे चल गए. मामला ओवररेट से जुड़ा हुआ है. खरीदार का आरोप है कि सेल्समैन ने उससे एक बोतल के 20 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लिया. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने मामला किसी तरह शांत कराया.
घटना रविवार की है. लालकुआं कोतवाली के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर ओवर रेट शराब बेचने को लेकर हंगामा हो गया. सेल्समेन और शराब खरीदने वाले के बीच जमकर लात घूंसे चल गए. कोतवाली चौराहे पर शराब के दाम को लेकर मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि 80 रुपए की बोतल पर सेल्समैन 20 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज कर रहा था. जिसका खरीदार ने पहले विरोध किया, लेकिन जब दोनों में बहस होने लगी तो मामला गर्मा गया और कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
खरीदारों ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब कारोबारी ओवर रेट से शराब बेच रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग ओवर रेट पर लगाम नहीं लगा रहा है. जिसके चलते रोज इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.