रामनगर: कनिया गांव में पांचवें बुरांश महोत्सव के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. महोत्सव के आयोजन को लेकर नवप्रभात सोसाइटी के अध्यक्ष तेजेश्वर घुघतियाल ने रविवार को प्रेससवार्ता करते हुए बताया कि आगामी 14 जनवरी से बुरांश महोत्सव का आगाज होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति को देश-विदेश तक ले जाना है.
रामनगर के कानिया गांव के युवाओं की पहल से बीते चार सालों से बुरांश महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में इस साल भी आगामी 14 जनवरी से पांचवें बुरांश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. बुरांश महोत्सव के आयोजक तेजेश्वर ने बताया कि इस बार बुरांश महोत्सव में मुख्य आकर्षक का केंद्र नेपाल की संस्कृति भी रहेगी.
साथ ही लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी और संगीता गोस्वामी इस कार्यक्रम में गीत गायन कर लोगों का मनोरंजन करेंगे. साथ ही बताया कि इस दौरान आयोजकों द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाला को सम्मानित भी किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वारः लिटरेचर फेस्टिवल में 'गीता संवाद' कार्यक्रम आयोजन, जीवन का बताया सार
बता दें कि बुरांश उत्तराखंड का राज्य पुष्प है. जो उत्तराखंड की कला, साहित्य, संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है. जिसके चलते प्रत्येक वर्ष रामनगर में बुरांश के नाम से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.