ETV Bharat / state

500 रुपए के लिए बाप-बेटे ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 500 रुपए के चाय विक्रेता पीट-पीटकर मार डालने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहे थे और आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

Girish Belwal murder
Girish Belwal murder
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 4:21 PM IST

हल्द्वानी: चाय विक्रेता गिरीश बेलवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 500 रुपए के लिए गिरीश बेलवाल की हत्या की थी. गिरीश बेलवाल पर आरोपियों का 500 रुपए का कर्ज था, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. इसी वजह से आरोपियों ने गिरीश बेलवाल को इतनी बुरी तरह मारा की उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्ला गोरखपुर में चाय विक्रेता गिरीश बेलवाल ने पास के ही रहने वाले राकेश गांधी से ₹500 उधार लिए थे, लेकिन गिरीश समय से पैसे वापस नहीं कर पाया. करीब एक हफ्ते पहले 500 रुपए के लिए राकेश गांधी ने अपने बेटे दीपांशु गांधी के साथ गिरीश बेलवाल की इतनी पिटाई की वो अधमरा हो गया.
पढ़ें- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-ससुर आधी रात को खटखटाता है दरवाजा

परिजनों ने गिरीश बेलवाल गंभीर हालत में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 4 जून को उपचार के दौरान गिरीश बेलवाल की मौत हो गई. इस वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

हल्द्वानी: चाय विक्रेता गिरीश बेलवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 500 रुपए के लिए गिरीश बेलवाल की हत्या की थी. गिरीश बेलवाल पर आरोपियों का 500 रुपए का कर्ज था, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. इसी वजह से आरोपियों ने गिरीश बेलवाल को इतनी बुरी तरह मारा की उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्ला गोरखपुर में चाय विक्रेता गिरीश बेलवाल ने पास के ही रहने वाले राकेश गांधी से ₹500 उधार लिए थे, लेकिन गिरीश समय से पैसे वापस नहीं कर पाया. करीब एक हफ्ते पहले 500 रुपए के लिए राकेश गांधी ने अपने बेटे दीपांशु गांधी के साथ गिरीश बेलवाल की इतनी पिटाई की वो अधमरा हो गया.
पढ़ें- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-ससुर आधी रात को खटखटाता है दरवाजा

परिजनों ने गिरीश बेलवाल गंभीर हालत में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 4 जून को उपचार के दौरान गिरीश बेलवाल की मौत हो गई. इस वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.