ETV Bharat / state

जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान, निजात दिलाने की मांग - जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान

रामनगर के आंवलाकोट ग्राम सभा का है जहां ग्रामीण जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं.ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द सूअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

wild-pigs
wild-pigs
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:28 AM IST

रामनगर: उत्तराखंड में एक ओर कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, वहीं इस दौरान जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. जंगली जानवरों के आतंक से क्षेत्र के किसान परेशान हैं.

ताजा मामला रामनगर के आंवलाकोट ग्राम सभा का है जहां ग्रामीण जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं. सूअर लगातार किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उनके द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. लेकिन संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई भी मदद नहीं की जा रही है.

जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान.

बता दें कि, कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाला आंवलाकोट ग्राम सभा में जंगली जानवरों का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को रात-रात भर जाग कर अपनी फसलों की देखभाल करनी पड़ रही है.

आंवलाकोट ग्रामसभा के लोग जंगली सूअरों से परेशान हैं. सूअरों ने एक किसान की 2 बीघे से ज्यादा धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार वन विभाग से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग ने किसानों की कोई मदद नहीं की है. विभाग द्वारा जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में न घुसने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

पढ़ें: 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ

किसानों का कहना है कि देर रात जंगली सूअरों ने धान की पौध रौंद डाली, जहां एक ओर धान की फसल की बुआई का समय है. वहीं जंगली जानवरों ने धान की पौध को रौंद दिया है. जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. रेंज अधिकारी किरन गवास्कोटि ने कहा कि उनके द्वारा गांव के चारों तरफ सोलर फेंसिंग लगाने की योजना बनाई जा रही है. जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

रामनगर: उत्तराखंड में एक ओर कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, वहीं इस दौरान जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. जंगली जानवरों के आतंक से क्षेत्र के किसान परेशान हैं.

ताजा मामला रामनगर के आंवलाकोट ग्राम सभा का है जहां ग्रामीण जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं. सूअर लगातार किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उनके द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. लेकिन संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई भी मदद नहीं की जा रही है.

जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान.

बता दें कि, कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाला आंवलाकोट ग्राम सभा में जंगली जानवरों का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को रात-रात भर जाग कर अपनी फसलों की देखभाल करनी पड़ रही है.

आंवलाकोट ग्रामसभा के लोग जंगली सूअरों से परेशान हैं. सूअरों ने एक किसान की 2 बीघे से ज्यादा धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार वन विभाग से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग ने किसानों की कोई मदद नहीं की है. विभाग द्वारा जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में न घुसने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

पढ़ें: 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ

किसानों का कहना है कि देर रात जंगली सूअरों ने धान की पौध रौंद डाली, जहां एक ओर धान की फसल की बुआई का समय है. वहीं जंगली जानवरों ने धान की पौध को रौंद दिया है. जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. रेंज अधिकारी किरन गवास्कोटि ने कहा कि उनके द्वारा गांव के चारों तरफ सोलर फेंसिंग लगाने की योजना बनाई जा रही है. जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.