ETV Bharat / state

धान की अच्छी पैदावार पर खरीद नहीं, भारी नुकसान में किसान, DM से लगाई गुहार - किसानों ने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को सौंपा ज्ञापन

गौलापार के किसानों ने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को धान खरीद की मांग और धान क्रय केंद्र खोलने का ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि इलाके में धान क्रय केंद्र नहीं होने से बिचौलियों को औने पौने दामों में धान बेचना पड़ता है. जिससे काफी नुकसान होता है.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:07 PM IST

हल्द्वानीः हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के 5 गांव में धान खरीद नहीं होने से नाराज किसान डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जल्द धान खरीद की मांग उठाते हुए ज्ञापन दिया. किसानों ने कहा कि गौलापार क्षेत्र के 5 गांव क्षेत्र से लगे हुए गांव हैं. जहां भारी मात्रा में धान की पैदावार होती है. लेकिन वन भूमि होने के चलते सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं की जाती है, जिसके चलते उनको अपने धान को बिचौलियों को औने पौने दामों में बेचना पड़ता है. ऐसे में किसानों ने डीएम से धान खरीद केंद्र लगाने की मांग की है.

किसानों का कहना है कि इन गांव में करीब 400 से अधिक किसान रहते हैं, जो धान सहित अन्य फसलों का उत्पादन करते हैं. लेकिन इन किसानों के उत्पादन को सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जाता है, जिसके चलते उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः महापंचायतः लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को दी गई श्रद्धाजंलि, टिकैत बोले- आंदोलन जारी रहेगा

किसानों का कहना है कि बिंदुखत्ता क्षेत्र भी वन भूमि है. लेकिन वहां के किसानों के गेहूं और धान की सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद की जाती है. वहां क्रय केंद्र भी खोले गए हैं. किसानों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि उनके क्षेत्र में भी धान के क्रय केंद्र खोले जाएं, जिससे कि अपने धान की फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर बेच सकें.

वहीं, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसडीएम को निर्देश दिया कि संबंधित किसानों की समस्या को देखते हुए वहां के किसानों के धान का सर्वे कर उनकी खरीद की जाए, जिससे कि किसानों को उचित दाम मिल सके.

हल्द्वानीः हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के 5 गांव में धान खरीद नहीं होने से नाराज किसान डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जल्द धान खरीद की मांग उठाते हुए ज्ञापन दिया. किसानों ने कहा कि गौलापार क्षेत्र के 5 गांव क्षेत्र से लगे हुए गांव हैं. जहां भारी मात्रा में धान की पैदावार होती है. लेकिन वन भूमि होने के चलते सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं की जाती है, जिसके चलते उनको अपने धान को बिचौलियों को औने पौने दामों में बेचना पड़ता है. ऐसे में किसानों ने डीएम से धान खरीद केंद्र लगाने की मांग की है.

किसानों का कहना है कि इन गांव में करीब 400 से अधिक किसान रहते हैं, जो धान सहित अन्य फसलों का उत्पादन करते हैं. लेकिन इन किसानों के उत्पादन को सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जाता है, जिसके चलते उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः महापंचायतः लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को दी गई श्रद्धाजंलि, टिकैत बोले- आंदोलन जारी रहेगा

किसानों का कहना है कि बिंदुखत्ता क्षेत्र भी वन भूमि है. लेकिन वहां के किसानों के गेहूं और धान की सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद की जाती है. वहां क्रय केंद्र भी खोले गए हैं. किसानों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि उनके क्षेत्र में भी धान के क्रय केंद्र खोले जाएं, जिससे कि अपने धान की फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर बेच सकें.

वहीं, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसडीएम को निर्देश दिया कि संबंधित किसानों की समस्या को देखते हुए वहां के किसानों के धान का सर्वे कर उनकी खरीद की जाए, जिससे कि किसानों को उचित दाम मिल सके.

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.