रामनगर: 10 वर्षीय कृष्णा पोखरियाल पुत्र बाला दत्त पोखरियाल की मौत के 10 दिन बाद भी बृजेश अस्पताल पर कार्रवाई न किये जाने पर परिजनों में नाराजगी है. परिजन अब तहसील परिसर में धरना देंगे. मामले में परिजनों ने उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. बता दें कि 10 दिन पहले पीरुमदारा के 10 वर्षीय कृष्णा के पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें बृजेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कृष्णा का अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर दिया और ऑपरेशन के बाद होश में ना आने से उसकी मृत्यु हो गई थी. तब से ही परिजन अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं पर अभी तक भी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन अस्पताल को बचाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा बालक की मृत्यु को 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी अस्पताल पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
वहीं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भी पीड़ित परिवार का सर्मथन कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि कृष्णा की मौत के 10 दिन बाद भी पुलिस ने अस्पताल प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और अगर फिर भी बृजेश अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की जाती तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.