हल्द्वानीः काठगोदाम निवासी और व्यापारी भूपी पांडे की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से कल से हल्द्वानी में तनाव बना हुआ है. आज शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ शव को कोतवाली में रखकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस मामले में शहर के गुप्ता बंधुओं का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
परिवारवालों ने आरोप लगाया कि सौरव गुप्ता और गौरव गुप्ता दोनों भाइयों का पहले से आपराधिक इतिहास है और इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. मृ़तक ने इनसे अपनी जान को खतरा भी बताया था जिसको लेकर मृतक ने मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए मामले को हल्के में लिया और अपराधियों को खुला छोड़ दिया जिसका नतीजा रहा कि आज भूपी पांडे को जान देकर गंवानी पड़ी.
फिलहाल परिजन कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं और जिम्मेदार पुलिस के अधिकारियों को सस्पेंड करने और आरोपी गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि गौरव गुप्ता की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल परिजनों का आक्रोश थम नहीं रहा है.