हल्द्वानी: प्रदेश में तीन कैबिनेट मंत्री के पद खाली हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर कुछ लोगों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी और पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत को मंत्री पद से नवाजे जाने की अटकलें तेज हो गई है. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चंद्रा पंत ने स्थिति को साफ किया है.
पढ़ें-देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत
चंद्रा पंत ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किसे मंत्री बनाते हैं यह तो आने वाले समय बताएगा. इस तरह से सोशल मीडिया पर उनके मंत्री बनने की अफवाह नहीं फैलाई जाएं. गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से उनकी पत्नी चंद्रा पंत विधायक हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज हैं. ऐसे में चंद्रा प्रकाश पंत ने इस बात को अफवाह बताया और सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की.