हल्द्वानी: प्रदेश सरकार के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत आबकारी विभाग है. लॉकडाउन के कारण चालू वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें एक महीने के बाद आज से खोली गयी. ऐसे में कुमाऊं मंडल में 286 शराब की दुकानों से 800 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है.
कुमाऊं मंडल में सभी शराब की दुकानों की नीलामी पूरी हो चुकी है. संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि आज नैनीताल जनपद की 9 शराब की दुकानों की नीलामी के साथ कुमाऊ मंडल में सभी शराब की दुकानों की नीलामी पूरी हो गयी है.
पढ़ें: हल्द्वानी में खुली शराब की दुकानें, इतनी उमड़ी भीड़ की करनी पड़ी बंद
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 -21 के लिए शासन ने कुमाऊं मंडल की दुकानों से 800 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा है. मंडल में 188 देसी शराब, 154 विदेशी शराब और 4 बियर की दुकानों की नीलामी की गयी है. इसमें उधम सिंह नगर में 110 शराब की दुकान, नैनीताल में 62, अल्मोड़ा में 58, पिथौरागढ़ में 29, चंपावत में 15 और बागेश्वर में 12 शराब की दुकानों का आवंटन हुआ है.
संयुक्त आबकारी आयुक्त केके कांडपाल के मुताबिक लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानों में पुराने शराब के स्टॉक हैं. ऐसे में राजस्व को देखते हुए पुरानी शराब को नए आवंटित शराब कारोबारियों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडल में जल्द ही सभी शराब की दुकान संचालित की जाएगी.