हल्द्वानीः पर्यावरण परिषद जल्द प्रदेश में पर्यावरण दूषित करने वाले उद्योगों, हॉस्पिटलों और होटलों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत वायु, जल, ध्वनि प्रदूषित करने वाले संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पर्यावरण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला ने बताया कि प्राकृतिक सौंदर्य स्वच्छ पर्यावरण के लिए जाना जाता है. अब हवा लगातार दिल्ली की तरह दूषित हो रही है. जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि किसी भी औद्योगिक इकाइयों, मेडिकल संस्थाओं के अलावा होटलों द्वारा जल, वायु ध्वनि प्रदूषित किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज, हरीश रावत ने उत्तरकाशी को बताया देश की धरोहर
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी को मानकों का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लगातार हो रहे अनियंत्रित और अनियोजित निर्माण पर भी पर्यावरण परिषद निगरानी रखेगा. जिसमें 1000 स्क्वायर मीटर से ज्यादा की बिल्डिंग के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी के निर्माण में सभी पर्यावरण के नियमों का भी पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
परिषद उपाध्यक्ष हरबोला ने बताया कि सिडकुल के सभी औद्योगिक इकाइयों के साथ जल्द बैठक की जाएगी. जिसके बाद फैक्ट्रियों को पर्यावरण को लेकर निर्देशित किया जाएगा. जो भी औद्योगिक संस्था नियमों का पालन नहीं करेगी उसके खिलाफ जुर्माना और सील की कार्रवाई की जाएगी.