हल्द्वानीः भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरसाती नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. नहर में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो युवक का शव नहर के अंदर गंदगी में पड़ा हुआ था. मृतक की शिनाख्त विवेक कुमार निवासी दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम के रूप में हुई है.
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि स्थानीय लोगों ने नहर के अंदर शव पड़े होने की सूचना दी थी. जिसके बाद शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की गई, शव सड़ी-गली हालत में पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि विवेक कुमार पेशे से इंजीनियर था. रुद्रपुर में अपने परिवार के साथ रहता था और पिछले एक साल से बेरोजगार था.
ये भी पढे़ंः Rishikesh River Rafting: रिवर राफ्टिंग के दौरान हरियाणा के पर्यटक की मौत, खतरनाक रैपिड में पलटी बोट
विवेक कुमार उधम सिंह नगर के सिडकुल में एक फैक्ट्री में इंजीनियर के पद पर काम भी कर चुका था. बताया जा रहा है कि होली में परिवार के साथ काठगोदाम दमुवाढूंगा अपने घर आया हुआ था और होली के दिन से लापता था. जहां परिवार वाले विवेक कुमार की तलाश में जुटे हुए थे. विवेक कुमार अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बच्चों को छोड़ गया है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि विवेक कुमार के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
ये भी पढे़ंः Roorkee Road Accident: ड्यूटी से घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत