हल्द्वानी: शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हल्द्वानी नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने नैनीताल-बरेली रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें सड़क के दोनों ओर व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किए गए कब्जे को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत व्यापारियों और प्रशासन में जमकर नोकझोंक भी हुई.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को प्रशासन और नगर निगम को टीम सड़क के किनारे कब्जा जमाए बैठे लोगों को सामान जब्त के साथ-साथ खदेड़ने का काम किया. यहां तक की पक्के निर्माण को बुलडोजर से तोड़कर सामान को जब्त किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में सड़क पर किसी तरह का कब्जा नहीं करने की हिदायत भी दी. ऐसा करने पर केस दर्ज करने की भी चेतावनी दी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है. हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर पिछले 2 दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जहां कई व्यापारियों चालान की कार्रवाई के साथ-साथ सामान जब्त की भी कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- हल्द्वानीः पति की सैलरी के नाम पर महिला के खाते से उड़ाए लाखों, मुकदमा दर्ज
जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई पर व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है. व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम बेवजह व्यापारियों को उत्पीड़न करने का काम कर रहा है, जिसे व्यापारी वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा. हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों और नगर निगम टीम के साथ जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई. तहसीलदार संजय कुमार का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा.