हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन विभाग लालकुआं के टांडा रेंज में ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद रेस्क्यू कर इलाज शुरू कर दिया है. हाथी को पैर के साथ ही कई जगह पर चोट लगी है.
डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हिमांशु बागड़ी ने बताया कि मंगलवार की रात को काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर आगे पहुंची थी कि टांडा रेंज में ट्रेन की चपेट में एक मादा वयस्क हाथी आ गयी. रेलगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक हाथी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच विभागीय डॉक्टरों की मदद से इलाज शुरू किया है.
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर मातम! कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में झाड़ी काट रहा था मजदूर, बाघ ने बनाया निवाला
गौरतलब है कि लालकुआं से रुद्रपुर के टांडा रेंज के जंगल होने के चलते कई बार हाथी ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे कई हाथियों की मौत हो चुकी है. ट्रेन चालकों के लिए हाथी वाले क्षेत्र में ट्रेन चलाने की स्पीड भी निर्धारित की गई है. लेकिन स्पीड निर्धारित होने के बाद भी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कहीं ना कहीं रेल विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. बताया जा रहा है कि हाथी को पैर के अलावा कई जगह पर चोट लगी है.