ETV Bharat / state

हल्द्वानी: हाथियों का झुंड पहुंचा खड़कपुर गांव, वन विभाग रोकने में नाकाम

हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात हाथियों का झुंड जंगल से निकल खड़कपुर गांव में पहुंचा. उधर वन महकमा हाथियों को रोकने में नाकाम है.

elephant-herd
हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:36 AM IST

हल्द्वानी: ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक है. शाम ढलते ही हाथी जंगल से बाहर निकलकर ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यहीं नहीं हाथियों को भगाने के दौरान हाथी उग्र होकर लोगों पर भी हमला भी कर रहे हैं. ताजा मामला देर रात का है, जब हाथियों का झुंड जंगल से निकल खड़कपुर गांव में पहुंच गया. हाथियों का झुंड देखते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर और हूटर बजाकर हाथियों को गांव से भगाया.

पढ़ें: 10 महीने बाद 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बच्चों की दिनचर्या पटरी पर लाना बड़ी चुनौती

खड़कपुर ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने बताया कि हाथियों के गांव में घुसने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में आकर उत्पात मचाता है. वन विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. वन विभाग हाथियों को ग्रामीण इलाकों में आने से नहीं रोक पा रहा है. ऐसे में जानमाल का खतरा बना हुआ है.

हल्द्वानी: ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक है. शाम ढलते ही हाथी जंगल से बाहर निकलकर ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यहीं नहीं हाथियों को भगाने के दौरान हाथी उग्र होकर लोगों पर भी हमला भी कर रहे हैं. ताजा मामला देर रात का है, जब हाथियों का झुंड जंगल से निकल खड़कपुर गांव में पहुंच गया. हाथियों का झुंड देखते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर और हूटर बजाकर हाथियों को गांव से भगाया.

पढ़ें: 10 महीने बाद 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बच्चों की दिनचर्या पटरी पर लाना बड़ी चुनौती

खड़कपुर ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने बताया कि हाथियों के गांव में घुसने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में आकर उत्पात मचाता है. वन विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. वन विभाग हाथियों को ग्रामीण इलाकों में आने से नहीं रोक पा रहा है. ऐसे में जानमाल का खतरा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.