हल्द्वानी: रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने की मांग अब जल्द पूरी होने जा रहा है. रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में करीब 2 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनने वाला विद्युत शवदाह गृह के जल्द पूरा होने की उम्मीद है.
मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाह गृह का निर्माण दो महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण
विद्युत शवदाह गृह के निर्माण हो जाने से जहां बरसात के दौरान शवों के अंतिम संस्कार में आसानी होगी. वहीं, कोविड संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार में कम समय लगेगा और संक्रमण फैलने का भी खतरा नहीं रहेगा.