ETV Bharat / state

हल्द्वानी: नशेड़ी भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

काठगोदाम में नशेड़ी भाई ने बड़े भाई के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद बडे़ भाई को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले में नशेड़ी छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
नशेड़ी भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:27 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां नशेड़ी छोटे भाई ने बड़े भाई को इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बौड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी रेनू पत्नी महेश चंद्र ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि बीती 22 मार्च को उसका देवर नशे की हालत में घर में तोड़फोड़ करने लगा. पति ने रोका तो देवर ने उसके पति महेश चंद्र को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो. जिसके बाद उसे अस्पतला में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग: एक तरफ से बन रही तो दूसरी तरफ उखड़ रही सड़क, जिम्मेदार मौन!

महिला का कहना है कि उसका देवर भुवन चन्द्र नशेड़ी प्रवृत्ति का है. वह आये दिन नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है. 22 मार्च को भी वह शराब के नशे में घर आया और तोड़फोड़ करने लगा साथी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं महेश का गला भी दबा दिया. जिसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.

पढे़ं- हरिद्वार में युवक ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

महेश की मौत की खबर परिवार वाले और आसपास के लोगों को मिली. जिसके बाद परिवार ने काठगोदाम थाने में पहुंचकर हंगामा किया. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां नशेड़ी छोटे भाई ने बड़े भाई को इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बौड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी रेनू पत्नी महेश चंद्र ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि बीती 22 मार्च को उसका देवर नशे की हालत में घर में तोड़फोड़ करने लगा. पति ने रोका तो देवर ने उसके पति महेश चंद्र को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो. जिसके बाद उसे अस्पतला में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग: एक तरफ से बन रही तो दूसरी तरफ उखड़ रही सड़क, जिम्मेदार मौन!

महिला का कहना है कि उसका देवर भुवन चन्द्र नशेड़ी प्रवृत्ति का है. वह आये दिन नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है. 22 मार्च को भी वह शराब के नशे में घर आया और तोड़फोड़ करने लगा साथी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं महेश का गला भी दबा दिया. जिसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.

पढे़ं- हरिद्वार में युवक ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

महेश की मौत की खबर परिवार वाले और आसपास के लोगों को मिली. जिसके बाद परिवार ने काठगोदाम थाने में पहुंचकर हंगामा किया. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.