हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में वाहन स्वामियों को अब फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. हल्द्वानी के संभागीय परिवहन कार्यालय में ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.
ई-फिटनेस प्रोसेस के तहत अब वाहन स्वामियों को अपने वाहन का फिटनेस टेस्ट कराने के लिए स्मार्ट प्रोसेस के तहत गाड़ी के दस्तावेज कंप्लीट करने होंगे और विभाग के कर्मचारी इस सॉफ्टवेयर के जरिए वाहनों की फिटनेस कर तत्काल वाहन स्वामियों को उनका सर्टिफिकेट देंगे.
ये भी पढ़ें: BJP ने 252 मंडलों को दिया 'मिशन-2022' का लक्ष्य, CM ने कही ये बात
संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने बताया कि ई-फिटनेस के जरिए न सिर्फ कार्य में पारदर्शिता आएगी, बल्कि सड़कों पर सही तरह से चलने वाहनों को ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलेगा और सड़क दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लग सकेगी.