हल्द्वानीः दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शीशमहल स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है. इससे पहले भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने से ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गया था. शहर के कई हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया था. जल संस्थान ने वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी की सप्लाई सुचारू कर दी है.
अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि गौला नदी में बनाया गया पानी सप्लाई बांध जलस्तर बढ़ने से टूट गया था. शीशमहल स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में सिल्ट आ गया था. इससे शहर के कुछ इलाकों में पेयजल व्यवस्था 2 दिन के लिए बंद हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः 2 लाख लोगों की उम्मीदों का ट्रायल, डोबरा-चांठी पुल पर चला यूटिलिटी वाहन
उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में टैंकरों के जरिए लोगों तक पानी की सप्लाई की गई थी. अब जल संस्थान ने ट्रीटमेंट प्लांट को ठीक कर लिया है. आज सुबह से पानी की सप्लाई शहर में सुचारू हो गई है.