रामनगर: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है. रामनगर में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रामनगर टेढ़ा रोड पर स्थित मंडी का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने मंडी से फलों के दुकान को हटवाया और मॉल को बंद कराया. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से बिना वजह एक जगह इकट्ठा नहीं होने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: ये 'जंग' जीत जाएंगे, सावधानी ही है कोरोना से बचाव
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. रामनगर टेढ़ा रोड पर स्थित मंडी में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बिना वजह भीड़भाड़ वाली जगहों पर एकत्रित नहीं होने को कहा गया है.